रुद्रपुर वालों को मिलेगा निशुल्क मालिकाना हक

मुख्यमंत्री बुधवार को गांधी पार्क में 2600 लोगों को देंगे भूमि के पत्ते पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को भी मिलेंगे प्रमाण पत्र तमाम विकास कार्य एवं का लोकार्पण वशिलान्यास करेंगे पुष्कर सिंह धामी

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर;;; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को रुद्रपुर पहुंच रहे हैं इस दौरान हुआ रुद्रपुर के लोगों को नजूल भूमि का मालिकाना हक देने के साथी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को आवास की प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे इस दौरान विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय मैं जनप्रतिनिधियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की इस दौरान जिओ अधिकारी ने कहा कमुख्यमंत्री द्वारा 2600 परिवारों को मौके पर निःशूल्क नजूल भूमि फ्री होल्ड के पट्टे/प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के चयनित लाभार्थियों को किफायती मूल्य पर आवास आवंटन पत्र दिये जायेगें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागांे द्वारा विकास कार्यो/योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कराये जाने है वे कार्यक्रम स्थल पर पत्थर लगाये ताकि आसानी से विधानसभावार लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न हो सकें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व शौचलय की भी व्यवस्था की जाये।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को मंच, सेफ हाउस, कुर्सी, वैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, साथ ही पुलिस को सुचारू यातायात एवं पार्किगं व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिय

इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें